Kerala में पुलिस और ABVP Workers में झड़प, लाठी और वाटर कैनन चलाई | Organ Donation | VPS #TV9shorts

केरल के कोच्चि में शनिवार को पुलिस और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। इस दौरान पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को वाटर कैनन का भी इस्तेमाल करना पड़ा। ABVP के कार्यकर्ता 2009 में VPS लेकशोर अस्पताल में हुए अंगदान के मामले में गड़बड़ी की जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। आरोप है कि युवक का लिवर एक मलेशियाई मूल के व्यक्ति को ट्रांसप्लांट किया गया था, जबकि दस्तावेजों में उसकी पत्नी को डोनर बताया गया था। #Kerala #kochi #vpslakeshorehospital #humanorgantransplantation #keralapolice #ABVPprotest