Central Government ने सरकारी चिकित्सकों को Generic Medicine लिखने की दी चेतावनी, वरना होगी कार्रवाई

केंद्र की सरकार ने सरकारी चिकित्सकों को चेतावनी दी है कि मरीजों के लिए जेनेरिक दवा ही लिखें, अन्यथा कार्रवाई होगी. इसको लेकर हरियाणा में भी काफी सतर्कता बरती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी इस मामले में कहा कि प्रदेश में जेनेरिक दवा ही इस्तेमाल होती है और वे ब्रांडेड दवा खरीदने की अनुमति देते ही नहीं.अंबाला के सिविल सर्जन डॉक्टर कुलदीप ने बताया कि इस तरह की गाइडलाइन केंद्र से पहले भी आई थी और अब भी है. उन्होंने कहा ब्रांडेड दवा लिखने वाले सरकारी डॉक्टर पर कार्रवाई भी हो सकती है।कहा कि हर जिले मे जन औषधि केंद्र बनने जा रहे हैं, इसके लिए एप्लीकेशन भी मांगी गई हैं.