Bhupesh Baghel: "हमने तो कोई पॉलिसी नहीं बदली, वहीं दुकानें वहीं प्लेसमेंट एजेंसियां हैं" |

बालोद जिला के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए शराब घोटाले को लेकर एक बार फिर पूर्व सीएम रमन सिंह से सवाल पूछा है कि रमन सिंह बताएं की डिस्टलरों से आपके क्या संबंध हैं ... केवल 3 डिस्ट्रालरों को ही मौका क्यों दिया गया... हमने तो कोई पॉलिसी नहीं बदली , वहीं दुकानें वहीं प्लेसमेंट एजेंसियां हैं... तो रमन सिंह बताएं कि दूसरों को मौका क्यों नहीं दिया ... क्यों इनके पक्ष में आपने पॉलिसी बनाई ... रमन सरकार ने 3 हजार से ज़्यादा आज 6500 करोड़ हो गया... ज़्यादा राजस्व की आय हुई ... हमने 3 डिस्ट्रालरों को और अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है .. राजस्व में अगर कमी पाई गई तो कार्रवाई भी होगी और वसूली भी होगी ... ये लड़ नहीं पा रहे हैं तो इडी आईटी से लड़ना चाहते हैं... रमन सिंह बताएं 2013 में 10 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी करने का निर्णय क्यों लिया था.. हम धान खरीदी कर रहे हैं उसका श्रेय लेने की कोशिश भारतीय जनता पार्टी कर रही है.. बीजेपी ने बहुत झूठ बोल लिया... मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान कहा... छत्तीसगढ़ में 15 सालों मे बीजेपी ने सभी वर्ग को ठगने का काम किया है भाजपा ने.. ऐसे कोई सगा नहीं जिसको डॉक्टर रमन सिंह ने ठगा नहीं..