वाराणसी न्यूज: अयोध्या फैसला : विश्वनाथ मंदिर व ज्ञानवापी क्षेत्र में रही कड़ी सुरक्षा

वाराणसी। लोकल न्यूज: हिन्दुस्तान स्मार्ट बुलेटिन में वाराणसी से संदीप शुक्ल की रिपोर्ट अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस पर सीबीआई कोर्ट के फैसले के दिन बुधवार को जिले भर में हाई अलर्ट रहा। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी क्षेत्र में रोज की अपेक्षा सुरक्षा व्यवस्था ज्यादा कड़ी रही। हाथरस कांड के विरोध में सड़क पर उतरे आक्रोशित कांग्रेस कार्यककर्ताओं ने बुधवार को जवाहर नगर एक्सटेंशन कॉलोनी स्थित प्रधानमंत्री के जनसम्पर्क कार्यालय से थोड़ी दूरी पर प्रदर्शन किया। वे गैंगरेप पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे थे। सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में फुटबाल व तैराकी तथा बड़ालालपुर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर क्रीड़ा संकुल में हॉकी व फुटबाल का प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। इसके लिए पहली अक्तूबर से पंजीकरण शुरू होगा। गृहकर निर्धारण की प्रक्रिया पर पार्षदों ने सवाल उठाया है। आवासीय व वाणिज्यिक भवनों के वार्षिक मूल्यांकन पर 11 व 15 फीसदी गृहकर निर्धारण की दो दरों के संबंध में आदेश की कॉपी न उपलब्ध कराए जाने पर उन्होंने ने रोष जताया है। सीआरपीएफ जवान से पहड़िया के आढ़ती ने फल व्यवसाय के लिए तीन लाख रुपये कर्ज लिये और लौटाने की बात आई तो आना-कानी करने लगा। व्यवसाय में आमदनी न होने की बात कहकर रुपये नहीं दे रहा था।