बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। इससे पहले सभी नेताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील के लिए सभाएं कर रहे हैं। बात चाहे नीतीश कुमार की हो या तेजस्वी यादव की। हर कोई एक दिन में कई-कई जिलों में सभाएं कर रहे हैं। राजद नेताओं का दावा है कि पहले चरण में तेजस्वी ने सबसे अधिक रैली की होगी। इसी बीच बाढ़ जिले में आयोजित एक रैली में तेजस्वी के एक कदम से सभी चौक गए। वह मंच से एकाएक कूद कर हेलीकाप्टर की तरफ भागे। उनको भागता देखा पब्लिक तालियां बजाने लगी औी मंच में खड़े प्रत्याशी कुछ समझ ही नहीं पाए एकाएक क्या हो गया।