Punjab के Gurdaspur में उज्ज दरिया का उफान, खतरे तक पहुंचा बाढ़ का पानी, प्रशासन ने क्या लिया एक्शन?

पंजाब में बाढ़ से बिगड़े हालात काबू नहीं आ रहे। हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण उज्ज दरिया उफान पर है। बुधवार को जम्मू-कश्मीर की तरफ से दरिया में 2.50 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इससे बमियाल तक का इलाका बाढ़ की चपेट में आ गया। वहीं गुरदासपुर में मकौड़ा पत्तन पर हालात ठीक हैं। बुधवार को कुछ गांव के अंदर पानी जरूर आया लेकिन रिहायशी स्थल सुरक्षित हैं। वहीं डेरा बाबा नानक के गांव धर्मकोट पत्तन में भी पानी घुस गया है। करतारपुर कॉरिडोर के पास जीरो लाइन तक पानी आ गया है।