निकाय चुनाव का 'विजय पथ', योगी के नाम पर '24 का रथ'? : Amitabh Agnihotri Explain

यूपी में निकाय चुनावों की तस्वीर साफ होते-होते ये तो पता चल गया कि प्रदेश में बीजेपी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है...जहां यूपी में 17 नगर निगमों में से 17 पर ही बीजेपी ने अपना कब्जा जमा लिया और अखिलेश यादव के साथ-साथ मायावती के हाथ खाली रह गए। लेकिन समाजवादी के लिए मुश्किलें तो तब खड़ी हो गई जब सपा का गढ़ कहे जाने वाले रामपुर में एक बार फिर आजम खान को हार का सामना करना पड़ा। पहले आजम खान की खुद की विधायकी जाना...और उसके बाद अब्दुल्लाह आजम की विधायकी जाने के बाद हुए उपचुनावों में हार ने...इन सवालों को हवा दे दी है...कि क्या आजम खान के सियासी सफर पर अब पूर्ण विराम लगने का वक्त आ चुका है।