जम्मू-कश्मीर में आतंक की कमर तोड़ने के लिए LG प्रशासन ने पाकिस्तानी आतंकी संगठनों के साथ सक्रिय रूप से काम करने और आतंकवादियों को मदद सामग्री मुहैया कराने के साथ ही आतंकवादियों को बढ़ावा देने के मामले में कश्मीर विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी यानि PRO फहीम असलम, राजस्व विभाग के अधिकारी, मुरावथ हुसैन मीर और पुलिस कांस्टेबल अर्शीद अहमद थोकर को बर्खास्त कर दिया है...घाटी में लगातार आतंक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है और इसी कड़ी में फहीम, मुरावथ और पुलिस कॉन्सटेबल अर्शिद की बर्खास्तगी की गई है