PM Narendra Modi ने हैदराबाद के मुचिन्ताल इलाके में Statue of Equality का लोकार्पण किया। 'पंचधातु' से बनी 216 फीट ऊंची स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी 11वीं सदी के भक्ति संत श्री रामानुजाचार्य की याद में बनाई गई है, जिन्होंने आस्था, जाति और पंथ सहित जीवन के सभी पहलुओं में समानता के विचार को बढ़ाया था।