दुनिया के किन देशों में इच्छा मृत्यु वैध है? | Countries Where Euthanasia is Legal

Countries Where Euthanasia is Legal | Pathak Sir ki Class | पुर्तगाल ने इच्छा मृत्यु को वैध बनाने वाला कानून मंजूर किया है. नए कानून के मुताबिक 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति इच्छा मृत्यु का अनुरोध कर सकते हैं. यह केवल स्थायी और असहनीय दर्द का अनुभव करने वालों के मामले में ही मददगार होगा. यह कानून केवल पुर्तगाली नागरिकों और कानूनी निवासियों पर ही लागू होगा। पिछले तीन वर्षों में चार अलग-अलग मौकों पर संसद से अनुमोदन प्राप्त करते हुए, इच्छा मृत्यु बिल एक लंबी विधायी प्रक्रिया से गुजरा। नीदरलैंड इस तरह का कानून पास करने वाला पहला देश है. भारत, बेल्जियम, आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य, कोलम्बिया, स्विट्जरलैंड, लगजम्बर्ग, जर्मनी, अमेरिका के आरेगन और कैलिफोर्निया राज्य, कनाडा के क्यूबेक प्रांत में भी यह कानून है. लेकिन हर देश में इसके नियम कड़े हैं.