कीजिए हफ्ते की शुरुआत-सोमवार की बड़ी सुर्ख़ियों के साथ...Editorji की मॉर्निंग Playlist पर

जैसे जैसे कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं वैसे ही इसकी वैक्सीन को लेकर भी उम्मीद बढ़ी है. अमेरिकन फार्मा कंपनी फ़ाइज़र ने ऐसे संकेत दिए हैं कि वो 11 या 12 दिसंबर को US में पहला टीका लगा सकती है. ये एक अच्छी ख़बर है और ऐसी ही दूसरी ख़बर भारत में विकसित हो रही कोरोना वैक्सीन को लेकर है जिसे ट्रायल में 60 फीसदी तक असरदार पाया गया है. सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के 44,059 नए मामले मिले हैं जिसके बाद कुल मरीज़ों की संख्या 91,39,866 हो गई है. इसके अलावा और भी कई बड़ी ख़बरें देखिए editorji की playlist में