जीतन राम मांझी के बेटे और बिहार सरकार के मंत्री संतोष मांझी ने मंत्री पद से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है.... संतोष मांझी के इस्तीफे से किसका क्या फायदा और क्या नुकसान हो सकता है यह तो वक्त बताएगा, लेकिन संतोष मांझी के इस्तीफे के बाद से जेडीयू बार बार ये कहती दिख रही है कि जीतन राम मांझी को बीजेपी फिर से अपने पाले में लेना चाहती है...इसलिए संतोष सुमन ने इस्तीफा दिया है.. #jitanrammanjhi #santoshsuman #nitishkumar #bihar