Chhattisgarh में शादी समारोह में तेज़ाब कांड, दूल्हा-दुल्हन समेत कई घायल।TV9MPCG

Chhattisgarh में शादी समारोह में तेज़ाब कांड, दूल्हा-दुल्हन समेत कई घायल।TV9MPCG #chhattisgarh #chhattisgarhnews #tv9madhya छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में उस वक्त अफरा तफरी मच गई...जब एक शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन पर अज्ञात लोगों ने एसिड फेंक दिया...इस घटना में दूल्हा-दुल्हन समेत करीब 12 लोग घायल हुए हैं...जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है...बताया जा रहा है कि ये वारदात लाइट जाने के दौरान हुई...जिससे एसिड अटैक करने वाले की पहचान नहीं हो पाई...मामला भानपुरी थाना क्षेत्र का है...