जातिगत भेदभाव पर पाबंदी का विधेयक किस अमेरिकी राज्य ने पास किया?| caste based discrimination

Caste based discrimination banned in California, America | Pathak Sir ki Class | अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया ने जातिगत भेदभाव पर प्रतिबंध लगाने वाला विधेयक पास किया है. इस तरह का कानून पास करने वाला अमेरिका का पहला राज्य है. सीनेटर आयशा वहाब ने इस विधेयक को पेश किया, जिसे सदन की मंजूरी मिल गयी है. विधेयक के पक्ष में 34 वोट और विपक्ष में सिर्फ एक वोट पड़ा है. अब अगर कोई व्यक्ति किसी से जाति के आधार पर किसी तरह का भेदभाव करता है तो अपराध की श्रेणी में आएगा. कानून पूरे राज्य में लागू होगा. इस मुहिम को नॉन प्रॉफ़िट इक्विटी लैब ने शुरू किया था. इससे पहले फरवरी 2023 में सिएटल सिटी काउंसिल में भी जातिगत भेदभाव पर प्रतिबंध लगाया था.