किस आईआईटी ने Abudhabi में अपना कैंपस खोलने का फैसला किया? | IIT Delhi UAE Campus

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की UAE यात्रा के दौरान दोनों देशों के शिक्षा मंत्रालयों के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ. इसके बाद IIT दिल्‍ली का एक कैंपस UAE की राजधानी आबूधाबी में खुलेगा। इस तरह IIT मद्रास के बाद IIT दिल्‍ली विदेश में कैंपस खोलने वाला दूसरा IIT बन गया है. इसी महीने यानी जुलाई 2023 में ही आईआईटी मद्रास ने तंजानिया के ज़ांज़ीबार में एक परिसर स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है. IIT दिल्‍ली के आबू-धाबी कैंपस में मास्टर्स कोर्स जनवरी 2024 से तथा ग्रेजुएशन कोर्स सितंबर 2024 से शुरू होंगे.