Karnataka में जीत से खुश कांग्रेसियों ने BJP नेता का पैर पड़ा, बोले- MP के लिए भी करें भविष्यवाणी !

कर्नाटक में कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन के बाद मध्य प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं नेताओं का जोश हाई है...उनका जोश इतना हाई है कि आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि कर्नाटक में जीत के बाद कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी नेता के घर पहुंच गए...और न सिर्फ उनका मुंह मिठा कराया बल्कि BJP नेता के पैर पड़कर बोले एमपी के लिए भी भविष्यवाणी कर दीजिए...रिपोर्ट देखिए