जमुई में पानी के लिए सड़क पर उतरे किसान, नेशनल हाईवे 333 पर लगाया जाम

 जमुई नवादा मुख्य मार्ग पर सिकंदरा थाना क्षेत्र के धधौर के समीप किसानों ने पानी की समस्या को लेकर सड़क जाम कर दिया किसानों का आरोप था कि नहर मरम्मत ठीक से नहीं की जा रही है। हर वर्ष इसके मरम्मत के नाम पर लाखों खर्च किए जा रहे हैं लेकिन इसका लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर पैसे का बंदरबांट कर लिया जाता है। किसानों ने कहा कि जिला सूखे की चपेट में है नहर में सिर्फ नाम मात्रा का पानी है इसकी वजह से पानी किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच पा रहा एनएच 333 पर लगे जाम के कारण दोनों और वाहनो की लंबी कतार लग गई। किसानों ने सुबह 11 बजे जाम लगाया जो करीब तीन घंटे तक लगा रहा। इस दौरान इस मार्ग से गुजरने वाले यात्री वाहन के यात्री परेशान दिखे। किसान डीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे। हालांकि बाद में एसडीएम लखींद्र पासवान ने वहां पहुंचकर लोगों को समझाया तब जाकर किसान माने और जाम हटाया जा सका।