Delhi Power Crisis: बिजली के संकट पर क्या बोले दिल्ली के ऊर्जा मंत्री Satyendra Jain, बताया अब क्या है विकल्प ?

Delhi Power Crisis:दिल्ली में बिजली संकट के गहराते खतरे को देखते हुए सोमवार को ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि किसी भी पावर प्लांट में 15 दिन से कम का स्टॉक नहीं होना चाहिए। अभी ज्यादातर प्लांट में दो-तीन दिन का स्टॉक बचा है। एनटीपीसी के सारे प्लांट 55-50 प्रतिशत क्षमता पर काम कर रहे हैं। कोयले की बहुत बड़ी समस्या इस समय है।