कानपुर न्यूज: कोरोना में मंदी के मार से स्कूल भी बिकने लगे। ब्लैक फंगस के दो नए मरीज भर्ती, हैलट में 33 भर्ती।

कानपुर लोकल न्यूज: हिन्दुस्तान स्मार्ट बुलेटिन में उत्तर प्रदेश के कानपुर से प्राची सिंह की रिपोर्ट - ब्लैक फंगस के आए दो नए मरीज। इस समय हैलट में 33 भर्ती। इनमें लगभग 22 मरीजों को देने पड़े इंजेक्शन। - पहली लहर की अपेक्षा दूसरी लहर में पोस्ट कोविड जटिलताओं से पीड़ित होने वाले मरीजों की संख्या तीन गुना बढ़ी। - कोरोना काल में मंदी के मार से स्कूल भी बिकने लगे। प्रबंध समितियों ने बेचनी शुरू कर दी स्कूल की जमीनें। - यूपीएमआरसी के एमडी ने कहा मेट्रो ट्रायल रन की समय सीमा नवंबर है और तय महीने में ही मेट्रो का होगा ट्रायल। - जुलाई तक रहेगी दूसरी लहर। तीन महीने के बाद आ सकती है तीसरी लहर। इसमें 18 से कम आयु के बच्चों के लिए होगी गम्भीर।