कोरोना: काशी में गंगा किनारे कठपुतली से किया जा रहा जागरूक

दुनिया भर में आफत मचाने वाले कोरोना वायरस के प्रति लोगों को अलग अलग तरीके से जागरूक किया जा रहा है। काशी में गंगा किनारे कठपुतली शो के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बीएचयू के न्यूरोलाजिस्ट प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र के संयोजन में तुलसीघाट पर बुधवार को कठपुतली के जरिये जागरूकता अभियान की शुरुआत हुई। रामचरित मानस के पात्रों के रूप धरे कठपुतलियों ने हाथ धोने, बार-बार हाथ को मुंह के संपर्क में ना लाने समेत कई संदेश दिये।