निकाय चुनाव में अतीक बना मुद्दा! विपक्ष को मिलेगा 'आदेश' या योगी को जनादेश? : Amitabh Agnihotri Explain

निकाय चुनाव में अतीक बना मुद्दा! विपक्ष को मिलेगा 'आदेश' या योगी को जनादेश? 2104 POLITICS ON ATEEQ PKG (( योगी की गुंडों को धमकाने वाली बाइट. कोई किसी को डरा नहीं सकता है. और उस पर विपक्ष के काउंटर बयान का मोंटाज)) Vo-- माफ़िया अतीक अहमद ने किसी से फोन पर कहा था जिस दिन उमेश पाल को मरवाऊंगा, उस बाद 15 दिन तक टीवी पर यही चलेगा. अतीक ने ठीक कहा था. लेकिन, वो ये नहीं जानता था कि फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड के बाद जब उसे ही कोई बेनामी शूटर्स मारेंगे, तो वो घटना सियार में बहुत देर तक और दूर तक असर करेगी. जी हां, माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या निकाय चुनाव का बड़ा मुद्दा बन गई है. इस मामले ने सत्ता और विपक्षी दलों के बीच एक लंबी गहरी लकीर खींच की है. मुख्यमंत्री योगी कह रहे हैं कि माफियाओं और कानून व्यवस्था को चुनौ देने वालों पर बुलडोजर चलता रहेगा, जबकि मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी कानून व्यवस्था ध्वस्त बता रही है. 2 WIN BYTE---- BYTE----- योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री BYTE----- रामगोपाल यादव, प्रमुख महासचिव, सपा Vo-- योगी सरकार ने साफ कर दिया है कि वो क़ानून व्यवस्था और विकास के मुद्दे पर ही नि चुनाव लड़ेंगे. यानी जनता के बीच जाकर सरकार के मंत्री और पार्टी के नेता बताएंगे कि कैसे वो को माफ़िया मुक्त बनाने का संकल्प पूरा कर रहे हैं. BYTE----- योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री (कानून और विकास के मुद्दे पर चुनाव वाली)) Vo-- योगी सरकार जिस बुलडोज़र को अपनी सियासत का ब्रांड बनाकर प्रचारित कर रही है. वि उसी पर निशाना साधा है. यूपी समेत देशभर में विपक्षी पार्टियां बुलडोजर कल्चर को असंवैधानि रही हैं. TTE...... असदुद्दीन ओवैसी, अध्यक्ष, AIMIM (अतीक मामले पर योगी सरकार पर हमला) Vo-- उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद के एनकाउंटर, फिर अतीक और अशरफ़ की हत्या से विपक्ष लगातार सरकार और पुलिस पर सवाल उठा रहा है, लेकिन, सवाल ये है कि असद एनकाउंटर से ठीक पहले पश्चिमी यूपी में गैंगस्टर आदित्य राणा को पुलिस ने मार गिराया हफ़्ते झांसी के बबीना में व्यापारी को लूटने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने पैरों में गोली