“जनता सब जानती है, सब देख रही है, 2024 में फ़ैसला भी जनता ही करेगी”#amitabhagnihotri

आप जहां अध्यादेश पर समर्थन की हां सुनने पर तुली है तो वहीं कांग्रेस पहले ही कह चुकी है कि, अध्यादेश पर संसद में बात होगी...वहीं शिमला की मीटिंग से पहले हो रहे इस संग्राम पर सवाल ये है कि, आप और कांग्रेस में बढ़ रहा ये घमासान...क्या विपक्षी एकता के लिए होगा बड़ा इम्तिहान...सवाल ये भी है कि, क्या एक अदद अध्यादेश की भेंट चढ़ेगी विपक्षी एकता...।