Gyanvapi Controversy: किसकी ज्ञानवापी...अब हो जाएगा फैसला ? Shivling In Gyanvapi| Kashi। Kundleshwar #gyanvapi #controversy #mahadev #shivling #news #update #topnews उत्तर प्रदेश में वाराणसी की एक अदालत ने बीते शुक्रवार को काशी विश्वनाथ मंदिर के निकट स्थित मां श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष की मांग को स्वीकार करते हुए वजूखाने को छोड़कर पूरे ज्ञानवापी परिसर की पुरातात्विक एवं वैज्ञानिक सर्वेक्षण कराने की अनुमति दी... कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि वजु स्थल को छोड़कर बाकी पूरे कैंपस का बिना नुकसान पहुंचाए साइंटिफिक सर्वे किया जाए... गौरतलब है कि ठीक इसी तरह ASI के सर्वे के आधार पर मध्यप्रदेश के खण्डवा के एक शिव मन्दिर का फैसला भी हुआ था.... खण्डवा में भी ASI ने सर्वे कर कार्बन डेटिंग कर एक शिव मंदिर को बारहवीं सदी का बताया था... इसी मामले की जानकारी लेने ज्ञानव्यापी मस्जिद मामले में हिंदू धर्म के पक्षकार वकील खण्डवा पहुंचे...