कानपुर न्यूज: हैलट में 600 मरीज ऑक्सीजन पर, एक बेड पर दो भर्ती। चिड़ियाघर में शेर-बाघ और तेंदुओं की भी होगी जांच।

कानपुर लोकल न्यूज: हिन्दुस्तान स्मार्ट बुलेटिन में उत्तर प्रदेश के कानपुर से प्राची सिंह की रिपोर्ट - हैलट में 600 मरीज ऑक्सीजन पर। एक बेड पर दो मरीजों का चल रहा इलाज। इलाज के लिए हुआ बवाल। - नए सीएमओ ने कार्यभार संभाला। एसीएमओ व नोडल अधिकारी के साथ बैठक की। मरीजों के लिए बेड व आक्सीजन की होगी प्राथमिकता। - अस्पताल मांग रहे रेमडेसिविर लेकिन नही की जा रही आपूर्ति। सीएमओ नहीं दे रहे जवाब। 14 अस्पतालों में नहीं सप्लाई। - अपर इंडिया अस्पताल में 34 डॉक्टर व अन्य स्टाफ संक्रमित। डॉक्टरों के संक्रमण से कोविड व नॉन कोविड मरीजों का इलाज प्रभावित। - कानपुर चिड़ियाघर में शेर-बाघ और तेंदुओं की भी होगी कोरोना जांच। लखनऊ, गोरखपुर और पूर्वांचल में विशेषज्ञ जुटे निगरानी में।