हरिद्वार : 11 सूत्रीय मांगों को लेकर बैंककर्मियों ने किया प्रदर्शन

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर बैंक कर्मियों ने ओबीसी की रानीपुर मोड़ शाखा पर प्रदर्शन किया। बैंककर्मियों ने भारत सरकार की श्रम विरोधी नीतियों पर कड़ा विरोध जताया। वहीं, भारत सरकार से जल्द से जल्द 11वें वेतनमान को लागू करने की मांग की। कर्मचारियों ने मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी भी दी।शुक्रवार को हरिद्वार के बैंककर्मियों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ लंच टाइम में ओबीसी शाखा के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार पर बैंक कर्मचारियों के शोषण का आरोप लगाया। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के जिला संयोजक राजकुमार सक्सेना ने कहा कि 11वां वेतन समझौता नवंबर 2017 में लागू होना था, लेकिन उसे अभी तक लागू नहीं किया है।