शाइस्ता-गुड्डू फरार, विपक्ष और सरकार में तकरार!#Amitabhagnihotri

अब जहां सरकार को माफियाओं के मामले में घेरने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अतीक-अशरफ कांड के बाद सियासी गलियारों का सेंसेक्स बीजेपी के लिए एकदम उछाल पर है...इसी से उत्साहित बीजेपी भी निकाय में इसे भुनाने में पीछे नहीं दिख रही...निकाय की बिसात पर सीएम योगी का भी साफ संदेश हैं....अतीक और अशरफ का मुद्दा यहां भी खूब गरम है...अतीक की पत्नी शाइस्ता और शूटर गुड्डू मुस्लिम का अभी तक गिरफ्तार ना होना भी, विपक्ष के लिए सरकार को घरेने का एक मुद्दा है।