भारत के जम्मू कश्मीर की कथित आजादी की वाहियाती और बेहूदा लड़ाई लड़कर, खुद ही खुद को कश्मीरियों का रहनुमा मान बैठा यासीन मलिक इन दिनों फिर से चर्चा में आ गया है....दरअसल इस आतंकवादी की जिंदगी अब कानूनी जाल में समेट डाली गई है...अब ये मामला क्या है आपको विस्तार से बताते हैं...दरअसल शुक्रवार को देश की सर्वोच्च अदालत के जज उस समय हैरान हो गए, जब उन्होंने जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट यानि JKLF के कमांडर यासीन मलिक को व्यक्तिगत रूप से अपने सामने मौजूद पाया....माननीय अदालत ने कहा कि हमने ऐसा कोई भी आदेश नहीं दिया था, जिसमें यासीन मलिक को कोर्ट में हाजिर किया जाए...फिर भी ऐसा कैसे हो गया?.... यासीन मलिक की पेशी पर केंद्र सरकार ने भी चिंता जताई है....आपको बता दें कि टेरर फंडिंग मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद यासीन मलिक दिल्ली की तिहाड़ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है.... Yasin Malik in SC: यासीन मलिक की SC में पेशी पर तिहाड़ प्रशासन का ऐक्शन, जेल के 4 अधिकारी सस्पेंड #yasinmalik #supremecourt #tiharjail #tv9jammukashmir