जिस क्षेत्र को हरियाणा का सबसे पिछड़ा हुआ जिला कहा जाता है उस जिले के लोगों ने देश में साइबर अपराध का ऐसा मकड़जाल फैलाया हुआ है...जिसकी चपेट में जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक फंसा हुआ है....इस ठगी ने न केवल हर किसी की नाक में दम किया हुआ था बल्कि इसने सभी साइबर अपराध के वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है....पिछले दिनों स्पेशल टास्क फोर्स ने नूंह में की रेड में पकड़े गए आरोपियों ने 28 हजार से ज्यादा लोगों के साथ ठगी किए जाने का खुलासा किया है। हैरत की बात यह है कि इसमें से 1346 केस ऐसे हैं जिनकी एफआईआर अलग-अलग जिलों व राज्यों में दर्ज हैं। इन आरोपियों ने 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की ठगी की है...पुलिस ने अभी 250 से ज्यादा ऐसे लोगों की पहचान की है जो इन साइबर ठगों के साथ मिलकर लोगों को चूना लगा रहे थे