छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 26 अप्रैल को एक बार फिर बड़ा नक्सली हमला हुआ जिसमें DRG के 10 जवान शहीद हो गए, जबकि एक ड्राइवर भी मारा गया। बता दें कि नक्सलियों ने IED ब्लास्ट के जरिए जवानों के वाहन को निशाना बनाया था। धमाका इतना जोरदार था कि 5 फीट गड्डा हो गया। इस नक्सली हमले के बाद एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं आखिर क्यों, फरवरी से मई के दौरान ज्यादातर नक्सली वारदातें होती हैं?