Ujjwala Scheme 2.0: PM MODI ने कहा, गैस कनेक्शन के लिए एड्रेस प्रूफ जरूरी नहीं

PM Narendra modi ने आज 10 अगस्त को उत्तर प्रदेश के महोबा से उज्‍ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत की है। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लाभार्थियों को LPG Connection सौंपकर Pradhan Mantri Ujjwala Yojana का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने महिला लाभार्थियों के साथ बातचीत के दौरान कहा, "लकड़ी के चूल्हे नहीं, बल्कि देश भर के हर घर में एलपीजी स्टोव होने चाहिए। वहीं सीएम ने कुछ महिलाओं को अपने हाथों से प्रतीक स्वरूप गैस सिलेंडर देते हुए कहा कि गरीब के घर भी गैस में खाना बनेगा तो उनके घर की महिलाएं और बच्चे भी सेहतमंद रहेंगे। Narendra modi, PM MODI, Ujjwala Yojana-2,CM Yogi, pm narendra modi ujjwala yojana,pradhan mantri ujjwala yojana