हरियाणा में पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली जूनियर महिला कोच पर जानलेवा हमला होने की बात सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार महिला कोच पंचकूला में बीती रात लगभग 9 बजे के करीब अपनी एक दोस्त के साथ स्कूटी में तेल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप जा रही थी, इस दौरान एक काले रंग की एंडेवर कार से उसे टक्कर मारने की कोशिश की गई. हालांकि महिला कोच को गंभीर चोट नहीं आई है। लेकिन दुर्घटना के तुरंत बाद महिला कोच ने पंचकुला के सेक्टर-5 के थाने में शिकायत दर्ज करवाई।