सूबे के सीएम नीतीश कुमार एक तरफ विपक्ष के नेताओं को एकजुट करने में लगे हैं लेकिन उन्हीं की पार्टी में अचानक से बगावती सुर उठने लगे हैं.. जेडीयू के एमएलसी रामेश्वर महतो ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के खिलाफ मोर्चा खोल डाला है.. रामेश्वर महतो ने आरोप लगाया है कि जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा पार्टी को कमजोर कर रहे हैं.. उनका कहना था कि उमेश कुशवाहा नीतीश के साथ रहने वालों को इग्नोर और चापलूसी करने वालों को प्रमोट करते हैं..