भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि चक्रवाती तूफान बिपारजॉय धीरे-धीरे तट की ओर बढ़ रहा है. विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान 10 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ रहा है. फिलहाल गुजरात के पोरबंदर तट से इसकी दूरी 250 किमी से ज्यादा है. हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि ये Cyclone Biporjoy गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र के साथ-साथ पाकिस्तान के तटों से गुरुवार को टकरा सकता है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने भी चक्रवात से निपटने की तैयारियों के मद्देनजर कच्छ में आर्मी बेस कैंप का दौरा किया। एहतियात के तौर पर एनडीआरएफ की 21 और एसडीआरएफ की 13 टीमों को तैनात किया गया है। अब तक हजारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा चुका है। #BiparjoyCyclone #centralgovernment #NDRF #PMModi #MansukhMandaviya #Gujarat #AmitShah #bhupendrapatel