श्रीनगर में जी20 की बैठक का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए लंबे समय से तैयारी चल रही है. पाकिस्तान शुरू से ही इस बैठक का विरोध कर रहा है. जबकि चीन ने इसका बहिष्कार किया है...इसमें पहला नाम पाकिस्तान का है. उसने यहां बैठक का विरोध किया था, जिसके बाद भारत ने जवाब देते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. वह जहां चाहे वहां बैठक करा सकता है. भारत का जवाब सुनकर पाकिस्तान बुरी तरह तिलमिलाया हुआ है. इस बीच खबर आई कि उसका दोस्त चीन भी इस बैठक से चिढ़ गया है. उसने बाकायदा बैठक का बहिष्कार किया है. चीन ने इसे लेकर एक बयान तक जारी किया. जिसके बाद भारत ने उसे भी तगड़ा जवाब देकर बोलती बंद कर दी है.