Himachal Rain: हिमाचल में अभी भी बना हुआ बारिश का खतरा, दो दिन भारी बारिश का Orange Alert

हिमाचल प्रदेश में मानसून लगातार सक्रिय बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बुधवार और गुरुवार के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश में 31 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा। वहीं, सोमवार रात को धर्मशाला में 80.2, पालमपुर 50.6 और जोगिंद्रनगर में 26.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। राज्य में अभी भी 500 से अधिक सड़कें यातायात के लिए ठप पड़ी हैं। इसके अलावा सैकड़ों जलापूर्ति योजनाएं व बिजली ट्रांसफार्मर भी बाधित हैं। मौसम विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश में के जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है वहां भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा और ऊना में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और इन जिलों में भारी बरसात होने के आसार हैं. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, मंडी, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर, शिमला और किन्नौर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. जुलाई के महीने में अब तक हुई मानसून की बारिश ने हिमाचल में पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और 1 जुलाई से 24 जुलाई तक हिमाचल में 255.9 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, जबकि वास्तव में 390.3 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई है जो कि सामान्य से 102 प्रतिशत ज्यादा है.