पाकिस्तान के चुनावी नतीजों की मुकम्मल तस्वीर सामने आ गई है. कोई भी दल सरकार बनाने की हालत में नहीं है लेकिन, सेना के समर्थन से नवाज शरीफ का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. वहीं, इमरान समर्थकों ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी को चुनाव में बंपर वोट मिले थे. लेकिन उनके साथ धांधली हुई है. वोटों की गिनती में फॉर्म 45 तक वो जीत रहे थे लेकिन फॉर्म 47 आते-आते दूसरी पार्टी का कैंडिडेट जीत जाता था. ऐसा खेल क्यों हुआ? और क्या है ये फॉर्म 45 और 47 जिसने पाकिस्तान की सियासत में उथल-पुथल मचा रखी है?