#abuttarchahiye: पवार का 'पावर' हुआ कमज़ोर नीतीश थामेंगे NDA की 'डोर'? #amitabhagnihotri

महाराष्ट्र में पवार बनाम पवार के संग्राम में, अब पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह घड़ी पर संकट की घड़ी है...दोनों गुटों की ओर से दावों का दंगल सजा है...शक्ति प्रदर्शन के पंडाल जमे...अजित पवार गुट ने दावा किया है कि 40 से अधिक विधायक और एमएलसी उनके साथ हैं...हालांकि, बैठक में केवल 32 विधायक ही पहुंचे....। बाइट-- अजित पवार / छगन भुजबुल पावर दिखाने की इस कवायद में शरद पवार की ओर से भी विधायकों को बैठक में आने के लिएके लिए व्हिप जारी किया गया था...शरद पवार पहले ही, बागी भतीजे अजित को अपना फोटो ना इस्तेमाल करने की बात कह चुके हैं...वहीं अब NCP के अस्तित्व की लड़ाई में हलफनामों का भी दौर चल रहा है...वहीं शरद पवार के समर्थकों ने पोस्टर लगाए कि, एक ही बंदा काफी है...वहीं शरद पवार की मीटिंग में 16 MLA पहुंचे..। बाइट-- शरद पवार NCP की टूट ने बाकी विपक्षी दलों के लिए भी बड़ी परेशानी की लकीर खींच दी है...वहीं कांग्रेस और शिवसेना भी अपना अपना खेमा बचाने में जुटे हैं...। बाइट-- कांग्रेस वहीं महाराष्ट्र से इतर दूसरे सूबों तक भी इस सियासी संग्राम का असर दिख रहा है...उत्तर प्रदेश में जहां बयानबाजियों का दौर चल रहा है तो वहीं हर किसी की नजर अब बिहार पर जमी हैं...बिहार में एक के बाद एक घटे 2 घटनाक्रम ने माहौल बदल दिया है...लैंड फॉर स्कैम मामले में तेजस्वी का नाम शामिल होने पर बीजेपी जहां नीतीश कुमार की नैतिकता को निशाना बना रही है, वहीं नीतीश कुमार और हरिवंश नारायण सिंह की मुलाकात के भी तमाम सियासी मायने निकाले जा रहे हैं...। बाइट- JDU....BJP फाइनल वीओ-- बहरहाल, महाराष्ट्र में जहां चाचा-भतीजे के बीच अब असली NCP पर अखाड़ा जमा है तो वहीं बिहार में भी चाचा-भतीजे के राजनीतिक रिश्तों पर नजर जमी है....NCP में टूट से पवार की पावर तो कम हो गई...ऐसे में सवाल यही है कि, क्या JDU में टूट से बचने या तेजस्वी पर शिकंजा कसने की कड़ी में नया सियासी मेल करेंगे नीतीश कुमार...क्या महाराष्ट्र की महाभारत के बाद क्षेत्रीय दलों के लिए भी बड़ा संकट खड़ा हो गया है...?