Burhanpur News: Police Arrested Two Accused Of Religious Conversion | MP News | MP Congress | MP BJP

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के आदिवासी बाहुल्य धूलकोट में धर्मांतरण का मामला सामने आया है.. जिसमें आदिवासी को प्रलोभन देकर धर्मांतरण किए जाने का मामला सामने आया है... धर्मांतरण को लेकर 50 से अधिक आदिवासियों ने पुलिस से शिकायत की थी... जिसकी जांच करने के बाद पुलिस ने धर्मांतरण करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.. और उनसे पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद धर्मांतरण किए गए लोगों की सूची एवं धार्मिक साहित्य बरामद की है... दरअसल मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के रहने वाले दो व्यक्तियों को पुलिस ने आज धर्मांतरण करने के मामले में गिरफ्तार किया.. एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को बताया कि दोनों व्यक्ति धूलकोट क्षेत्र के रहने वाले हैं और वह क्रिश्चियन मिशनरी के संपर्क में थे.. और उन्होंने सर्वप्रथम कोल्हापुर में स्थित चर्च में जाकर क्रिश्यन धर्म को अपनाया और फिर दोनों आरोपियों ने भोपाल में स्थित एक सभा में ट्रेनिंग ली.. इसके बाद दोनों भोले-भाले आदिवासियों को बहलाने फुसलाने के साथ धर्म परिवर्तन के लिए निकल पड़े... और इस दौरान पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि जिनका धर्म परिवर्तन नहीं हो पाता था उनके लिए हम चर्च में जाकर प्रार्थना करते थे.. क्षमा याचना भी करते थे कि हम उनका धर्म परिवर्तन नहीं कर पाए..