UPI Payment Transfer | Pathak Sir ki Class | PWC India की एक रिपोर्ट कहती है कि भारत में वित्तीय वर्ष 2026-27 में UPI की वैल्यू एक बिलियन डॉलर प्रतिदिन पहुंचने का अनुमान है. द इंडियन पेमेंट्स हैंडबुक- 2022-27 शीर्षक वाली यह रिपोर्ट कहती है कि देश में खुदरा डिजिटल भुगतान 90 फीसद तक बढ़े हैं. रिपोर्ट कहती है कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान खुदरा क्षेत्र में कुल ट्रांसफर का लगभग 75% UPI के जरिए किया गया. रिपोर्ट क्रेडिट कार्ड व्यवसाय पर भी प्रकाश डालती है. वित्तीय वर्ष 2022-2023 में कुल कार्ड रेवेन्यू का 76 फीसद क्रेडिट कार्ड से खर्च हुआ. क्रेडिट कार्ड जारी करने से राजस्व में पिछले वर्ष की तुलना में 42% की वृद्धि देखी गई और अगले पाँच वर्षों में 33% की चक्रवृद्धि दर से इसके बढ़ने की उम्मीद है। एक बिलियन का मतलब हुआ सौ करोड़.