बंगाल में सीएम ममता बनर्जी से मिले तेजस्वी यादव, बीजेपी पर साधा निशाना

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पश्चिम बंगाल और असम के चुनावी रण में उतरने जा रहा है। असम में पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए दोस्त तय कर लिए हैं, जबकि बंगाल में पार्टी की पहली पसंद तृणमूल कांग्रेस ही है। सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव ने ममता बनर्जी का पूर्ण समर्थन करने के लिए कहा है। तेजस्वी ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि जहां भी आवश्यकता होगी हम उनके (ममता बनर्जी) साथ खड़े होंगे। हमारी पहली प्राथमिकता भाजपा को बंगाल की सत्ता में आने से रोकना है। साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कितनी सीटों पर राजद बंगाल की चुनाव में लड़ने वाली है ये अभी भी तय नहीं किया गया है।