उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में विपक्षी दल अब रोज़गार को चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश में है। समाजवादी पार्टी का कहना है कि यदि 2022 में उसकी सरकार बनी तो सिर्फ आईटी सेक्टर में ही 22 लाख युवाओं को नौकरी मिलेगी। इसके एक दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी ने भरोसा दिलाया था कि उसकी सरकार बनी तो कम के कम 20 लाख युवाओं को नौकरी मिलेगी।