2024 का लोकसभा चुनाव अभी दूर है लेकिन वर्तमान में विपक्ष पूरी तरह से तैयारियों में जुटा है। बीतें दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में विपक्षी एकजुटता के लिए बैठक कर पटना लौटें हैं और कह रहे "मैं पीएम का उम्मदीवार नहीं हूं, ऐसा नारा मत लगाइए" लेकिन CM नीतीश की बात RJD के दफ्तर तक नहीं पहुंची है। तभी तो राजद ऑफिस के बाहर एक पोस्टर लगाया गया...जिसमें यह साफ तौर पर लिखा गया “2024 प्रधानमंत्री नितीशे कुमार है“.. इतना ही नहीं इस पोस्टर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की खामियां भी गिनाई गई... साथ ही इस पोस्टर में तमाम विपक्षी नेताओं की तस्वीर लगाई गई, जिसमें राहुल गांधी की भी तस्वीर शामिल हैं...यह पहला मौका है जब विपक्षी एकजुटता के नाम पर RJD की पोस्टर में कई दूसरें दलों के नेता को जगह दी गई है। #nitishkumar #poster #jdu #rjd #bihar