75 साल से अधिक उम्र के लोगों को टैक्स नहीं भरना होगा, स्लैब में कोई बदलाव नहीं

मोदी सरकार के इस बजट में करदाताओं को कोई राहत नहीं मिली, मगर सरकार ने 75 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को रियायत दी है। सरकार ने ऐलान किया कि अब 75 साल से अधिक उम्र के लोगों को इनकम टैक्स भरने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, सरकार ने इस बार टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी 1 फरवरी को आम बजट पेश कर आयकर को लेकर ये अहम घोषणाएं की।