कानपुर न्यूज: अप्रैल में तीन लाख लोगों को लगेंगे टीके, आएगी वैक्सीन। विटामिन सी वाले फलों के दामों में बड़ा उछाल।

कानपुर लोकल न्यूज: हिन्दुस्तान स्मार्ट बुलेटिन में उत्तर प्रदेश के कानपुर से प्राची सिंह की रिपोर्ट - अप्रैल में तीन लाख लोगों को लगेंगे टीके। तीन गुना वैक्सीनेशन के लिए मंगाई जा रही वैक्सीन। मई के मध्य तक का समय दिया गया। - विटामिन सी वाले फलों के दामों में बड़ा उछाल। 25-30 रुपए में बिकने वाले संतरो की 150 रुपए। छटा संतरा 180 रुपए तक। - मेडिकल कॉलेज से 309 हेल्थ वर्कर हटाए। कोविड और नान कोविड मरीजों के इलाज पर संकट गहरा गया। जूनियर डॉक्टर 24 घंटे फंसे। - नई दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस के एसी चेयरकार कोच में नशेबाजी करना यात्री को महंगा पड़ा। चार घंटे बाद मिली जमानत। - कबाड़ गोदाम में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग। आग की चपेट में आया अंग्रेजी शराब का ठेका। सेल्समैन की खड़ी बाइक जली।