अधिकारियों की लापरवाही से फसलें हुई जलमग्न, रोने को मजबूर किसान

कोटा-बूंदी केनाल में रविवार रात को अधिक पानी की निकासी होने के चलते ओवरफ्लो होकर खेतों में पानी भर गया, जिससे किसानों की पकी पकाई एवं कटी हुई फसलें जलमग्न (Farmers' ripe and harvested crops submerged in water) हो गई। अधिकारियों की लापरवाही से फसले हुई जलमग्न, नुकसान को देखकर किसान रोने के लिए मजबूर हो गए।