TOP NEWS: CM शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दे परिवार से मिले, सूडान में फंसे MP के जयंत की हुई वापसी #tv9 #top #news #madhyapradesh #chhattisgarh #bhupeshbaghel #shivrajsinghchouhan भोपाल सूडान में फंसे जयंत केवलानी की हुई घर वापसी: सूडान में चल रहे युद्ध में हजारों भारतीय वहां फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए भारत सरकार ऑपरेशन कावेरी चला रही है... जिसके तहत सूडान में फंसे भारतीयों का पहला जत्था वापस भारत लौट आया है... जिनमें भोपाल का युवा कारोबारी जयंत केवलानी भी शामिल हैं... जयंत की सकुशल घर वापसी हो गई है... जिस पर सीएम शिवराज ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है... ......... रायपुर: CM शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दे पीड़ित परिवार से मिले: दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में हुए नक्सल हमले में शहीद जवानों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रद्धांजलि दी... और शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को कंधा दिया... इसके बाद बस्तर के पुलिस और सुरक्षाबल के अधिकारियों की बैठक ली... जिसमें घटना से संबधित पूरी जानकारी ली है... हालांकि बैठक में अधिकारियों से क्या बात हुई है... ये बात सामने नहीं आई है... ......... भोपाल: पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ की घर वापसी: पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मैलया की बीजेपी में वापसी हो गई है... विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने बड़ा फैसला लिया... सिद्धार्थ मलैया समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए... मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने सिद्धार्थ मलैया की घर वापसी कराई... गौरतलब है कि एक साल पहले सिद्धार्थ मलैया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था... अब एक बार फिर बीजेपी खेमे में वापसी हो गई है...