वाराणसी न्यूज : घोटाले का आरोपित डाक सहायक गिरफ्तार

वाराणसी से अरविंद मिश्र पेश कर रहे हैं पांच नवंबर 2020 की प्रमुख खबरें -नदेसर डाकघर में करोड़ों रुपये के गबन के मामले में आरोपित डाक सहायक विनय यादव को कैंट पुलिस ने गुरुवार जेल भेज दिया गया। उसने अधीनस्थ कर्मचारियों, अधिकारियों और डाक एजेंटों से मिलकर करोड़ों की धनराशि गबन कर ली।  -मुख्तार के करीबी ने 400 वर्ग फुट में करा रखा था अवैध निर्माण। अतिक्रमण के अलावा बिना नक्शे के ही तीन मंजिला निर्माण करा लिया था। दोपहर में पहुंची वीडीए की टीम, पुलिस-प्रशासनिक अफसर भी शामिल रहे। मेराज पहले ही जेल में है।  -काशी विद्यापीठ ने संविदा शिक्षकों के धरने को ‌‌अवैध ठहराया। कुलसचिव की ओर से जारी नोटिस में स्थान खाली करने को कहा है। संविदा शिक्षक चार महीने से वेतन नहीं मिलने के विरोध में उपवास करके दे रहे हैं धरना। -अपने पुराने स्वरूप में दिखेगा ऐतिहासिक गंगा महल। आठ साल लगातार लिखा पढ़ी करने के बाद वीडीए से मिल सकी मरम्मत की इजाजत। वर्ष 2011 में आई बाढ़ के दौरान ऐतिहासिक गंगा महल का पूर्वी हिस्सा ध्वस्त हो गया था। -काशी में स्वर्ण अन्नपूर्णा के दर्शन इस वर्ष भी परंपरानुसार भक्तों को पूरे चार दिन मिलेंगे। पंचागों में गणना के अंतर के कारण इस वर्ष धनतेरस की तिथि को लेकर भ्रम था जिसे मंदिर प्रबंधन ने दूर करते हुए कहा धनतेरस 12 नवंबर को मनाया जाएगा।