खटीमा में थारू जनजाति की बेटियां चलाती हैं टोल प्लाजा

टोल प्लाजा जब भी चर्चा में आते हैं तो उसके पीछे विवाद ही जड़ होती है। लेकिन उत्तराखंड में खटीमा के पास पहेनिया का टोल प्लाजा इस बार बेटियों के कारण चर्चा में है। एनएच-125 पर पड़ने वाला यह प्लाजा थारू जनजाति की बेटियों के भरोसे चलता है। ये बेटियां प्लाजा चलाने के साथ-साथ अपनी डिग्री की पढ़ाई भी कर रही हैं।