वाराणसी न्यूज: बीएचयू प्रवेश परीक्षा का दूसरा चरण कल से

वाराणसी। लोकल न्यूज: हिन्दुस्तान स्मार्ट बुलेटिन में वाराणसी से संदीप शुक्ल की रिपोर्ट -बीएचयू में प्रवेश का दूसरा चरण बुधवार से शुरू हो रहा है। यूपी के चार शहरों वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या एवं गोरखपुर में ऑफलाइन केन्द्र स्थापित किये गए हैं, जबकि बिहार के भागलपुर, मुज़फ़्फरपुर, दरभंगा, पटना, गया एवं पूर्णिया में केन्द्र बनाए गए हैं। बनारस में अब तक 67.47 फीसदी मरीज होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं जबकि अस्पताल में स्वस्थ होने वालों मरीज सिर्फ 32.52 फीसदी ही हैं। हर रोज मिलने वाले संक्रमित मरीजों में 80 फीसदी मरीज होम आइसोलेशन की सुविधा को चुन रहे हैं। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मंगलवार को भदवर स्थित हेरिटेज इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज़ का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों नई ट्रू नॉट टेस्टिंग मशीन का फीता काट कर उद्घाटन किया। छोटी कारों व दोपहिया वाहनों की मांग पहले से बढ़ी है। नवरात्र की बुकिंग शुरू होने से ऑटोमोबाइल कारोबारियों को अच्छे व्यापार की उम्मीद है। इस बार नवरात्र की बुकिंग 15 फीसदी ज्यादा होने के कारण ऑटोमोबाइल सेक्टर में राहत है। बनारस के लंका थानाक्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल में आज दोपहर लगभग 12 बजे आग लग गई। धुएं के गुबार से अस्पताल के अंदर मौजूद मरीज और उनके तीमारदार सांसत में आ गए। हालाकि किसी के झुलसने या घायल होने की खबर नहीं है।