Hari Shankar Tiwari: माफियोओं को राजनीति का रास्ता दिखाया... पहला बाहुबली जो जेल से चुनाव जीता

Hari Shankar Tiwari: माफियोओं कोराजनीति का रास्ता दिखाया... पहला बाहुबली जो जेल से चुनाव जीता नहीं रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और पूर्वांचल के बाहुबली नेता लंबी बीमारी के बाद 86 की उम्र में हरिशंकर तिवारी का निधन अपराध की दुनिया से राजनीति के मंझे खिलाड़ी बने थे हरिशंकर जेल में रहते हुए चुनाव जीतने वाले देश के पहले नेता थे हरिशंकर कद-काठी में छोटे थे हरिशंकर तिवारी, लेकिन रुतबा उतना ही बड़ा था ठाकुरों के वर्चस्व के खिलाफ लड़कर ब्राह्मणों के नेता बने थे हरिशंकर लगातार दो दशक तक गोरखपुर के चिल्लूपार सीट से विधायक रहे सरकार किसी की होती थी, हरिशंकर तिवारी मंत्री जरूर बनते थे कांग्रेस, बीजेपी, सपा, बसपा सबके साथ रहे, लगातार 5 बार मंत्री बने